दिल से नहीं जाती है खतरनाक पाद की बदबू
निकल गया जब कहना था गर्लफ्रेंड से
आई लव यू आई लव यू आई लव यू
मौका था माहौल था दस्तूर था एक फूल था
दिल की कहनी थी उससे मौसम भी कूल था
मैंने हाथ उसका माँगा तो हो गया हंगामा
आई आवाज़ ज़ोर से ठिश ठिश ठूँ ठूँ ठूँ
दिल से नहीं जाती है खतरनाक पाद की बदबू
निकल गया जब कहना था गर्लफ्रेंड से
आई लव यू आई लव यू आई लव यू
मेरे हंगामे पे शरमाई हुई गुस्सा फिर मुस्काई
पैर पटक वो चल दी पीछे भगा मैं जल्दी जल्दी
कंट्रोल हुआ न फिर से फिर से बजा पूं पूं पूं
इससे पहले की मैं कह पाटा मैं सॉरी हूँ
दिल से नहीं जाती है खतरनाक पाद की बदबू
निकल गया जब कहना था गर्लफ्रेंड से
आई लव यू आई लव यू आई लव यू
कह नहीं पाया अलबत्ता ये भी कि मैं सॉरी हूँ
उसने गुस्से में मुझको घूरा मेरा खून सुख गया पूरा
एहसान मुझपे तुम करना दोबारा कभी नहीं मिलना
तमीज नहीं बिलकुल भी तुमको आई हेट यू
हुआ मेरे पहले प्यार का ब्रेकअप यूँ क्या कहूं
दिल से नहीं जाती है खतरनाक पाद की बदबू
निकल गया जब कहना था गर्लफ्रेंड से
आई लव यू आई लव यू आई लव यू
कह नहीं पाया अलबत्ता ये भी कि मैं सॉरी हूँ
सोच रहा हूँ बैठा मैं क्या पहला वो इंसान हूँ
कण्ट्रोल में नहीं तो फिर क्यों नफरत का सामान हूँ
सदियों की रवायत पाद इंसान का उत्पाद है
निकल जाए तो हवा और इंसां दोनों ही आज़ाद हैं
आखिर मेरी ही मजबूरी से नफरत है क्यूँ
सुनना पड़ा मुझको क्या सुनना था जब आई लव यू
हुआ पहले प्यार का ब्रेकअप यूँ मैं क्या करूँ
पा पा पीं पीं पुं पुं पुं पूं पूं