का करूँ सजनी..

का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए
मोमोज बर्गर बैठे इसमें दुकान सजाये
काबू में न आए रोज़ बढ़ता ही जाए
का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए

स्लिम ट्रिम गबरू होते थे एक समय पर हाए
अब तो हमसे पहले ही मुआ घर में घुस जाए

मैं चिल्लाऊं कोसूं लजाऊँ
फैट क्यों न जाए रोज़ क्यों बढ़ जाए
यंग ऐज के सब गुलछर्रे
शो करता जाए
बढ़ता ही जाए
का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए

जब भी कोई जिम को जावे
जियरा मोरा अकुलाये
बहुत हो गया आलस कल से
वाक पे जायेंगे साले
स्योर जायेंगे साले

सुबह जब आये नींद सताये
बिस्तर प्यारा लागे
रहने दे आज साले
कल से स्योर साले
कमसिन उमरिया यों ही बीती जाए
पेट निकला जाए
बढ़ता ही जाए
का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए

भोर होवे रोज़ सांझ ढले रे समय लेता अंगड़ाई
जग सारा मशरूफ हमको चिंता बहुत सताई

बीपी न हो जाए
जियरा घबराये
आफत कोई न आये
बीमार न हो जाए
कच्ची उम्र में ही ओ मोरी मैया
टें बोल जाएं
हम उठ जाएँ
का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए

का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए
मोमोज बर्गर बैठे इसमें दुकान सजाये
काबू में न आए रोज़ बढ़ता ही जाए
का करूँ सजनी ये पेट निकला जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *