सोशल मीडिया पर देश में कितने ज्ञानी हैं
कितने परोपकारी और कितने ध्यानी हैं
गागर में सागर भर ज्ञान रोज दे जाते हैं
इतने दयावान फूटी कौड़ी नहीं कमाते हैं
सच पुछो उनके दर्शन की टिकट लगनी चाहिये
दुनिया भर में फैले एक किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए
लंबी लंबी फेंकने पर हर शख्स आमदा है
ज्ञान की उल्टी कहीं भी कभी भी कर जाता है
लपेटो या साफ़ करो उनका क्या जाता है
ज्ञानियों की एकसाथ महफिल लगनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए
किताब ना छप सके तो टीवी पर आ जाएं
रेडियो पर आ जाएँ या अखबार बंटवाएं
मुफ्त के ज्ञान पर लगाम कसनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए
सोशल मीडिया पर देश में कितने ज्ञानी हैं
जितने परोपकारी और जितने ध्यानी हैं
मुफ्त के इनके ज्ञान पर टिकट लगनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिये किताब छपनी चाहिए