तुम आ जाओ

तेरी फुर्सत से सराबोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं

जब से गए हो तुम हमें छोड़ कर
मिज़ाज़ से कमज़ोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं

पिक्चरें सब हमने देख डाली
ओ टी टी हमने चाट डाली
इतने ओवर हो गए हम कि
सीरियल किलर हो गए हम

नेटफ्लिक्स आगे भागता है
सोनी टीवी अब डरता है
हॉटस्टार कुछ हॉट नहीं
ज़ी फाइव भी स्मार्ट नहीं

एक एक के कई दौर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं

प्याज़ हमसे कटती नहीं है
दाल अपनी गलती नहीं है
आटा रह जाता है गीला
सब्जी का रंग नहीं पीला

झाड़ू खटका बर्तन पोछा
हर काम का पड़ा है लोचा
रोटी बनानी हमें आती नहीं
कामवाली मुंह लगाती नहीं

सुनी आखें लिए चकोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं

डॉगी को घुमाने ले जाते हैं
मुह उठाकर वापस आ जाते हैं
पड़ोसन भी बुलाती नहीं है
बच्चों को लेने वो आती नहीं है

तुम आओ तो मजा आ जाए
तनहा दिल को सुकून आ जाए
रोज़ थोड़ी हो खिटपिट झिक झिक
कितनी जंचती है तुम पर लिस्टिक

कटी पतंग की डोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं

तेरी फुर्सत से सराबोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *