हेलो लिसेन … ……अरे सुनो तो
एक बार सुन लो जो में कहता हूँ
मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
मुझे सिखलाया है माता पिता ने
चुप रहना बड़ों से कुछ न कहना
जुबान चलाना बड़ों से पाप है न
इसलिए मैं चुपचाप चल देता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
लड़ाई झगड़े से अक्सर दूर रहता हूँ
भीड़ कहीं लगने लगे निकल लेता हूँ
दिल सीने के अंदर कचोटता तो है
कौन पचड़े में पड़े खुद से कह लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
स्कुल में अच्छा बच्चा बन कर रहा
कॉलेज तक गया कभी टॉप नहीं किया
सवालों से में बचकर निकल लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
ऐसा नहीं है कि मुझे गुस्सा नहीं आता
खून नहीं खोलता नहीं खोता मैं आपा
भोलेशंकर के जैसे ज़हर पी लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
मैं आम होता तो सडक पर आ जाता
आगजनी करता धरने पर बैठ जाता
टैक्स देता हूँ इसलिए चुप्पी साध लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
खुदा न ख्वास्ता कभी मारपीट हो जाए
हाथ जोड़ लेता हूँ कि झगड़ा टल जाए
अपने गुरुर को मैं यूँ थपकी दे लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
तुम पाओगे मुझे हर जगह डरा सहमा
परिवार के लिए सदा चिंतित होते रहना
हाँ मैं डरता हूँ, डर डर कर जी लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
हादसा कोई गुज़र भी जाए आस पास
धुंआ जब तक न रोकने लगे मेरी सांस
कबूतर की तरह आँख बंद कर लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
मेरा ज़िक्र नहीं मिलेगा सरकारों में
होती हैं गिनती सिर्फ करदाताओं में
खीज सिस्टम के माथे मढ़ देता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ
मैं न तो मैं ऊपर ही हूँ न सुपर हूँ
बस खुश हूँ कि किसी से ऊपर हूँ
यह सोचकर दिल हल्का कर लेता हूँ
कुछ नहीं कहता सब सह लेता हूँ