मैं तुम ही तो हुँ

मैं वो बला नहीं जो शीशे से पत्थर को तोड़ दे
अबे कायको किसी के लिए दुनिया छोड़ दें

पीटर तुम मुझे वहां ढूढ़ रहे हो और
में तुम्हारा यहाँ इंतज़ार कर रहा हूँ

हैलो!

मेरे भाई मेरे बारे में कोई
गलतफहमी ना पालो
मैं तो मज़ाक कर रिया था

अब आगे सुनो

मैं तुम ही तो हुँ हर देश शहर
हर गली में दिख जाता हूँ

मुझसे क्या शरमाना
मैं तो खुद ही पिट जाता हूँ

चलती पार्टियों बाजारों
महफिलों में नित जाता हूँ

हर वैरायटी हर साइज में
जी मैं हो फिट जाता हूँ

मैं चाय में डूबा हुआ मरियल
बिस्कुट खाता हूँ

कमज़ोर सामने आ जाए तो
मैं कुछ इठ जाता हूँ

कोई कर दे खिचाई मेरी
तो मैं खिंच जाता हूँ

मुझे कहीं भी छोड़ कर देखो
वहीं मैं टिक जाता हूँ

मेरी बोली लगा कर तो देखो
जनाब में बिक जाता हूँ

तुम कहो तो सही कह कर
देखो मैं बिछ जाता हूँ

सांड़ों की लड़ाई में जैसे घास
मैं तो पिस जाता हूँ

अभी ख़तम नहीं हुआ है
आगे सुनो

चालु रहती है
गिटपिट गिटपिट गिटपिट

बीवी से होती है
झिकझिक झिकझिक झिकझिक

मोहल्ले वाले लड़ते हैं
खिटपिट खिटपिट खिटपिट

बाइक शोर करती है
फिटफिट फिटफिट फिटफिट

लोग हँसते हैं
खिलखिल खिलखिल खिलखिल

परेशान करते
बिलबिल बिलबिल बिलबिल

रोज़ मरते
तिल तिल तिल तिल तिल तिल

टूटता जुड़ता
दिलदिल दिलदिल दिलदिल

बुद्धि गयी है
हिलहिल हिलहिल हिलहिल

अब बस भी कर
चल हिट…

ज़्यादा हो गया
OH SHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *