हाल पे मुझे मेरे छोड़ दो वर्ना काट खाऊंगा
पैर की हड्डी को तेरी मैं कच्चा चबा जाऊंगा
फितरत मेरी जानले मैं सबको सूंघता फिरता
मुझसे बचके रहियो मैं हूँ खुजली वाला कुत्तादुक्की पे हो दुक्की चाहे रख दो सत्ते पे सत्ता
डूब मरो मेरी बला से कोई फर्क न अलबत्ता
मुझसे बचके रहियो मैं हूँ खुजली वाला कुत्तागए रोज एक को काटा था ऊंगली करता था
खाली पीली आते जाते छेड़खानी करता था
ऐसी जगह मुंह मारा है बैठते अब न बनता
अस्पताल जा जा कर इंजेक्शन लेता फिरता
मुझसे बचके रहियो मैं हूँ खुजली वाला कुत्ताआते जाते पर भौंकूं गुर्राऊं मैं पीछे भागूं
गाड़ी दिख जाए गर पूछूं मैं तेरा कोण लागूं
मुझसे डरता है गली का हर इंसां और बच्चा
मुझसे बचके रहियो मैं हूँ खुजली वाला कुत्तागैर के खुजली करते सब मैं अपनी खुजाऊं
कोई नहीं खुजाता मेरी किसे गुहार लगाऊं
बेचैनी में काटूँ मैं खुजली सहन न हो चच्चा
बचके रहियो बे मैं ठहरा खुजली वाला कुत्ताहाल पे मुझे मेरे छोड़ दो वर्ना काट खाऊंगा
पैर की हड्डी को तेरी मैं कच्चा चबा जाऊंगा
फितरत मेरी जानले मैं सबको सूंघता फिरता
मुझसे बचके रहियो मैं हूँ खुजली वाला कुत्ता