ज़िन्दगी में कुछ मिला ख़ास नहीं
हर चीज़ हमको कम ही मिली है
पानी कम मिला चीनी भी कम
रोटी किसी तरह चल रही है
कुछ दिनों से थी तकलीफ पैर में
चलने में भी कुछ परेशानी थी
जाकर डॉक्टर को जो दिखाया
किया एक्सरे रिपोर्ट में आया
आई खून की कमी और कहा
कि पाँव की हड्डी बढ़ गयी है
हर बात में थे अब तक कम
क्या कहें शिकायत करें
या करे उपरवाले का शुक्रिया
ज्यादा मांगा था क्या भगवन्
बढाकर दे दिया हमको क्या
जब से बात सुनी डॉक्टर की
अब बहुत सी चीज़ें बढ़ गयी हैं
शुगर बढ़ गयी बी पी बढ़ा है
चिंता अपनी और बढ़ गयी है
जब बढ़ते हैं ज़िन्दगी में
ज़रूरतें कम पद जातीं हैं
घटने लगे जब ज़िन्दगी
हर तकलीफ बढ़ जाती है
जो मांगोगे नहीं मिलेगा
जो नहीं माँगा सब मिलेगा
हमको ज़माना कहे चाहे दीवाना
हम तो शिकायत करेगा
हम तो शिकायत करेगा