डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)

डिजिटल क्लॉक में अंक तीन
घंटा मिनट और सेकंड तीन
क्या मतलब क्या कहते तीन

घंटा बोले इतनी जल्दी है क्या
आराम कर समय बहुत पड़ा
मज़े अब नहीं तो कब करेगा
जीवन ऐसे क्या ख़ाक करेगा
छोड़ चिंता बजा चैन की बीन

डिजिटल क्लॉक में अंक तीन
घंटा मिनट और सेकंड तीन
क्या मतलब क्या कहते तीन

मिनट कहे है समय बलवान
जल्दी कर है पड़ा बहुत काम
घंटे का काम मिनट में कर ले
अब नहीं तो कब करेगा पगले
क्यों बैठा हो आलस में लीन

डिजिटल क्लॉक में अंक तीन
घंटा मिनट और सेकंड तीन
क्या मतलब क्या कहते तीन

सेकंड का ह्रदय बड़ा कठोर
भागमभाग बस दौड़ ही दौड़
पल पल एहसास दिलाती है
तुमसे न होगा कह जाती है
लूज़र तुम दिला जाती यकीन

डिजिटल क्लॉक में अंक तीन
घंटा मिनट और सेकंड तीन
क्या मतलब है क्या कहते तीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *