गिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयी
कर लो तैयारी दफ़्न कर दो बचपन मेरा
लाश कांधों पे जाती नहीं उठायी गयी
गिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयीये था चूल्हा जिस पर माँ पकाती थी रोटी
अधजली लकड़ी सुलगाते यादें पायी गयी
माँ के आंचल से खेलता एक बच्चा मिला
बच्चे को जबरन माँ सुलाते हुए पायी गयीगिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयीसुलगी अंगीठी पर हाथ सेंकते बच्चे देखे
पिता से कहानियां सुनती टोली पायी गयी
बाल्टी के पानी में डूबे चंद ख़रबूज़े मिले
पापा लाये हैं खा लो! कहते माँ पायी गयीगिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयीखेलने आये थे आंगन में पडोसी बच्चे
आवाज़ आयी चाची की सकपकायी हुई
दम तोड़ते हुए खिलोने भी कुछ निकले
सजी गुड़िया मिली एक नयी ब्याही हुईगिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयीनन्हे जूते छोटे कपड़े कई कतरनें थीं
लिखने से हुई लाचार पेन्सिलें पायी गयी
चूड़ियां टूटी और चिमटियों के अवशेष
सभ्यता मानो एक जीते हुए पायी गयीगिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयीमाँ के लिए रोता हुआ गाय का एक बछड़ा
माँ बिछड़ी कि पलट कर कभी आयी नहीं
कटे शहतूत की जड़ें जैसे हो नाग कोई
बदला लेने को फैन मारते हुए पायी गयींगिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयी
कर लो तैयारी दफ़्न कर दो बचपन मेरा
लाश कांधों पे जाती नहीं उठायी गयीगिरे मकान की मिटटी जब हटाई गयी
लाश बचपन मेरे तह में दबी पायी गयी
Avneet Mishra बेहद खूबसूरत लिखते हैं आप।
Thanks Madam for support