आसमां से ऊंचा ईगो (Aasmaan Se Uncha Ego)

स्मार्ट तुम पढ़े लिखे, है अच्छी नौकरी
सोच मगर छोटी और ईगो बहुत बड़ी
बॉस बन कर बैठे हो, हैं बड़े अच्छे दिन
मुबारक हो तुमको तुम्हारा इत्ता सा विज़न

बड़ा सा है ऑफिस टुकड़ों में अथॉरिटी
तुम्हारे शिकंजे में फंसी हुई है मैजॉरिटी
नशा है कुर्सी का क्या करोगे कुर्सी बिन
मुबारक हो तुमको तुम्हारा इत्ता सा विज़न

खुश होगे तुम आज साहब बने बैठे हो
जूनियर के करियर पे सांप बने बैठे हो
मालूम लोग कैसे गुज़ार रहे दिन गिन गिन
मुबारक हो तुमको तुम्हारा इत्ता सा विज़न

ज़िन्दगी है टेढ़ी बड़ी लिहाज़ नहीं करती
आईना दिखाती है पर आवाज़ नहीं करती
हंसाती रुलाती देती है प्रोब्लेम्स भिन्न भिन्न
मुबारक हो तुमको तुम्हारा इत्ता सा विज़न

सिक्के चमड़े के तुम्हारे खूब चल रहे आज
कट जाए फसल कब क्या भरोसा जनाब
क्या करोगे न होगा ये सब हासिल जिस दिन
कहाँ जाओगे तुम और तुम्हारा इत्ता सा विज़न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *