क्या सिस्टम है क्या खानपान है क्या रूटीन है
सिस्टम के अंदर जकड़ी पब्लिक ग़मगीन है
एक के पीछे है दो और दो के पीछे तीन है
अँधी दौड़ में दुनिया भग रही एक दो तीन हैनेगीजी अलग है बीवी अलग बच्चे तीन हैं
ऊपर वाले की माया में सब तल्लीन हैंक्या सिस्टम है क्या खानपान है क्या रूटीन है
सिस्टम के अंदर जकड़ी पब्लिक ग़मगीन है
एक के पीछे है दो और दो के पीछे तीन है
अँधी दौड़ में दुनिया भग रही एक दो तीन हैनौकरी में सेहत दांव पे लग गई दवा लीन है
परमोसन की लग गयी वाट रिटायर कीन हैंक्या सिस्टम है क्या खानपान है क्या रूटीन है
सिस्टम के अंदर जकड़ी पब्लिक ग़मगीन है
एक के पीछे है दो और दो के पीछे तीन है
अँधी दौड़ में दुनिया भग रही एक दो तीन हैबीवी के ताने आखिर हमें तुम क्या दीन हैं
जिनके चक्कर में बज गयी अपनी बीन हैक्या सिस्टम है क्या खानपान है क्या रूटीन है
सिस्टम के अंदर जकड़ी पब्लिक ग़मगीन है
एक के पीछे है दो और दो के पीछे तीन है
अँधी दौड़ में दुनिया भग रही एक दो तीन हैबेटा विदेश है बूढ़ा इकला बैठा गमगीन है
खेत बिक गए सर पर क़र्ज़ गिरवी ज़मीन हैक्या सिस्टम है क्या खानपान है क्या रूटीन है
सिस्टम के अंदर जकड़ी पब्लिक ग़मगीन है
एक के पीछे है दो और दो के पीछे तीन है
अँधी दौड़ में दुनिया भग रही एक दो तीन है