दिलबर कभी होते थे
भाभीजी बन कर कभी
फिर मिल जायें तो
ऐसा कभी हो जाए तो…बरसों के बाद सोचो
बीवी हो साथ कहीं
पार्टी में मिल जाएं वो
ऐसा कभी हो जाए तो…बीवी जो उनकी
पक्की सहेली थी
सब जानती हो तो
ऐसा कभी हो जाए तो…दिलबर कहीं आपका
हाथ थाम कर कर
डांस को ले जाये तो
ऐसा कभी हो जाए तो…आप भी मस्ती में
सराबोर होकर
बीवी को भूल जायें जो
ऐसा कभी हो जाए तो…बीवी तमतमाए
उसकी आँखों में
खून उतर आये तो
आप डर जाएं तो
ऐसा कभी हो जाए तो…ख्याल ही से तौबा
डर लग रहा है
हकीकत में हो जाए तो
ऐसा कभी हो जाए तो…