करवा चौथ (Karva Chauth)

चंदा की पूजा कर छलनी में देखेगी
पहले चाँद फिर साजन को देखेगी
सारा दिन निर्जला व्रत रख सजनी
अपने साजन को कुछ ऐसे देखेगी
दिन भर की भूखी प्यासी ज्यों शेरनी
हाथ आये अपने शिकार को देखेगी

चाचा की चाची चाचा को देखेगी
मामा की मामी मामा को देखेगी
मौसा की मौसी मौसा को देखेगी
दादा की दादी दादा को देखेगी

मास्टर की मास्टरनी मास्टर को देखेगी
टेलर की टेलरनी टेलर को देखेगी
नाई की नाईन नाई को देखेगी
धोबी की धोबिन धोबी को देखेगी

क्लर्क की क्लर्कनी क्लर्क को देखेगी
डाक्टर की डाक्टरनी डाक्टर को देखेगी
अफसर की अफसरनी अफसर को देखेगी
नेता की घरवाली नेता को देखेगी

सारा दिन निर्जला व्रत रख सजनी
अपने साजन को कुछ ऐसे देखेगी
दिन भर की भूखी प्यासी ज्यों शेरनी
हाथ आये अपने शिकार को देखेगी

सारा दिन निर्जला व्रत रख सजनी
अपने साजन को कुछ ऐसे देखेगी
दिन भर की भूखी प्यासी ज्यों शेरनी
हाथ आये अपने शिकार को देखेगी

शर्मा की शर्मानी शर्मा को देखेगी
गुप्ता की गुप्तानी गुप्ता को देखेगी
सिंह की सिंघनी सिंह को देखेगी
यादव की यादवी यादव को देखेगी

मुड़ मुड़ कर देखेगी लहरा कर देखेगी
चश्मे से देखेगी लेंसों से देखेगी
कजरारे नैनों के पीछे से देखेगी
भूख प्यास से तमतमाई देखेगी

बनिए की बनैनी बनिए को देखेगी
कुम्हार की कुम्हारिन कुम्हार को देखेगी
हलवाईं अपने हलवाई को देखेगी
ठकुराईन अपने ठाकुर को देखेगी

सारा दिन निर्जला व्रत रख सजनी
अपने साजन को कुछ ऐसे देखेगी
दिन भर की भूखी प्यासी ज्यों शेरनी
हाथ आये अपने शिकार को देखेगी

पुलिस की पुलिसियानी फौजी की फौज़िन
मायूस हो साजन की राह बस देखेगी
दूर देस गए मजदुर की मजदूरिन
गाँव की सड़क पर बाट बस देखेगी

किस्मत का लेखा है भाग्य पर ज़ोर नहीं
टूटती उम्मीद और क्या क्या देखेगी
दिन भर की भूखी प्यासी विरहणी
आंसू छलकाते नैनों से देखेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *