गाय जगत की माता है पता है मगर अब
पिता से भी अधिक अड़ियल हो गयी है
सड़क अगर घेर ले तो मजाल क्या
कि आते जाते ट्रैफिक को रास्ता दे दे
आँखें बंद किये रहती है और कहती है
‘मुझे छेड़ा अगर तो दूध माफ़ नहीं करुँगी’
गाय जगत की माता है पता है मगर अब
पिता से भी अधिक अड़ियल हो गयी है
सड़क अगर घेर ले तो मजाल क्या
कि आते जाते ट्रैफिक को रास्ता दे दे
आँखें बंद किये रहती है और कहती है
‘मुझे छेड़ा अगर तो दूध माफ़ नहीं करुँगी’