ज़िन्दगी से कहाँ कुछ ज़्यादा कमाया
सच गर कहें तो हमने धोखा ही खाया
उम्रदराज़ गोया हम रहे कसमसाते
बचपन गया तो सीधा बुढ़ापा ही पाया
वक़्त बेज़ा गंवाया हमने कुछ न कमायाजवानी के शौक नौकरी में गुम हुए
अरमान बाक़ी गृहस्थी में दफन हुए
गैरों की जेब सदा ज़्यादा भारी लगी
दाल अपनी चिकन समझ गटक ली
होश आया तो बुढ़ापे ने आ धमकाया
बचपन गया तो सीधा बुढ़ापा ही पाया
वक़्त बेज़ा गंवाया हमने कुछ न कमायाज़िन्दगी से कहाँ हमने ज़्यादा कमाया
सच गर कहें तो सिर्फ धोखा ही खाया
उम्रदराज़ गोया रहे हम कसमसाते
बचपन से सीधा बुढ़ापा ही पाया
वक़्त बेज़ा गंवाया हमने कुछ न कमायाआमदनी अठन्नी थी खर्चा था दस रुपैया
गर्लफ्रेंड के नखरे बीवी का सख्त रवैया
और लाओ ले भी आओ जाओ ले आओ
बैग बोर्रो चाहे स्टील बस कमा लाओ
बीपी शुगर गले पड़ गए जब होश आया
अब बैठे सोचते हैं किसके लिए कमायाज़िन्दगी से कहाँ हमने ज़्यादा कमाया
सच गर कहें तो सिर्फ धोखा ही खाया
उम्रदराज़ गोया रहे हम कसमसाते
बचपन गया तो सीधा बुढ़ापा ही पाया
वक़्त बेज़ा गंवाया हमने कुछ न कमाया