अकेले ही देखा था जनाब आपको
भाभीजी को कहाँ छिपा रखा था
इतने अरसे से इतना सुंदर मुखड़ा
किस तहखाने में दबा कर रखा था
शिकवा ऊपरवाले से हमें वैसे नहीं
कि हमको अब तक तनहा रखा है
दिल जलता है मगर इस बात पर
कि एक कौवे को मोती थमा रखा हैसिलसिला शुरू करें हमें घर बुलाओ
मय भाभीजी आप हवेली पर आओ
जब से हुए रूबरू भाभीजी के हम
इश्क़ ने दिल में बबाल मचा रखा हैअकेले ही देखा था जनाब आपको
भाभीजी को कहाँ छिपा रखा था
इतने अरसे से इतना सुंदर मुखड़ा
किस तहखाने में दबा कर रखा था
शिकवा ऊपरवाले से हमें वैसे नहीं
कि हमको अब तक तनहा रखा है
दिल जलता है मगर इस बात पर
कि एक कौवे को मोती थमा रखा हैभाभीजी से मिल लें तो चैन आ जाए
दिले पागल को कुछ सुकूं आ जाए
मानता नहीं है ज़िद पकड़े बैठा है
इश्क़ का कीड़ा है धुन का पक्का हैअकेले ही देखा था जनाब आपको
भाभीजी को कहाँ छिपा रखा था
इतने अरसे से इतना सुंदर मुखड़ा
किस तहखाने में दबा कर रखा था
शिकवा ऊपरवाले से हमें वैसे नहीं
कि हमको अब तक तनहा रखा है
दिल जलता है मगर इस बात पर
कि एक कौवे को मोती थमा रखा हैकहाँ मिलेंगे ऐसे पीस बताओ हमें
उस कारखाने पर ले जाओ हमें
किस कलम से किस्मत लिखाई है
हूर का हाथ लंगूर को थमा रखा हैअकेले ही देखा था जनाब आपको
भाभीजी को कहाँ छिपा रखा था
इतने अरसे से इतना सुंदर मुखड़ा
किस तहखाने में दबा कर रखा था
शिकवा ऊपरवाले से हमें वैसे नहीं
कि हमको अब तक तनहा रखा है
दिल जलता है मगर इस बात पर
कि एक कौवे को मोती थमा रखा हैवैसे तो रखते नहीं है बुरी नज़र हम
कुछ दिल फेंक थोड़े कमीने हैं हम
ये मत समझना करैक्टर ढीला है
आपकी तक़दीर पे रश्क आ रखा हैअकेले ही देखा था जनाब आपको
भाभीजी को कहाँ छिपा रखा था
इतने अरसे से इतना सुंदर मुखड़ा
किस तहखाने में दबा कर रखा था
शिकवा ऊपरवाले से हमें वैसे नहीं
कि हमको अब तक तनहा रखा है
दिल जलता है मगर इस बात पर
कि एक कौवे को मोती थमा रखा है
Sir, Where Were You Hiding Bhabhiji?
I’d only ever seen you, sir…
but where, oh where, were you hiding Bhabhiji?
That stunning face —
you kept it locked away like a treasure
in some forbidden chamber.No, I don’t blame God for leaving me single…
But my heart burns at the sight of this —
a crow handed a pearl.
What kind of cosmic joke is this?Let’s begin a beautiful friendship.
Invite me over sometime —
Yes, with Bhabhiji too,
Bring her to your haveli!Ever since I laid eyes on her,
love has started rioting in my heart.
I’m a wreck —
struck by Cupid, possessed by madness.Just one meeting with her,
and I swear, I’d find peace.
This stubborn heart refuses logic —
infected by love, obsessed with her melody.Tell me —
where are women like this made?
Take me to that factory, brother.
Which pen wrote your fate so bold
that a fairy’s hand got placed
in the grasp of a… baboon?I’m not usually a creep —
just a bit of a hopeless romantic
with a wicked grin.Don’t take me wrong.
It’s not about her —
It’s your luck
that’s driving me nuts.Yes, sir…
I’d only ever seen you.
But where the hell were you hiding Bhabhiji all this time?