ज्ञानी ध्यानी (Gyaani Dhyaani)

सोशल मीडिया पर बैठे कितने ज्ञानी हैं
कितने परोपकारी और कितने ध्यानी हैं
गागर में सागर भर ज्ञान रोज दे जाते हैं
दयावान ऐसे फूटी कौड़ी नहीं कमाते हैं
इनके दर्शन को टिकट लगनी चाहिये
ज्ञान पर इनके किताब छपनी चाहिए

टिकट लगनी चाहिए किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिए किताब छपनी चाहिए

लंबी लंबी फेंकने पर हर शख्स आमादा है
ज्ञान की उल्टी कोई भी यहां कर जाता है
लपेटो या पोंछो कुछ समझ नहीं आता है
ज्ञानियों की अलग महफिल लगनी चाहिए
दूसरे गृह पर इनको जगह मिलनी चाहिए

सोशल मीडिया पर बैठे कितने ज्ञानी हैं
कितने परोपकारी और कितने ध्यानी हैं
इनके दर्शन को टिकट लगनी चाहिये
ज्ञान पर इनके किताब छपनी चाहिए

टिकट लगनी चाहिए किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिए किताब छपनी चाहिए

किताब ना छप सके तो टीवी पर आ जाएं
रेडियो पर आ जाएँ या अखबार बंटवाएं
मुफ्त के ज्ञान पर लगाम कसनी चाहिए
इस समंदर से कुछ निजात मिलनी चाहिए

सोशल मीडिया पर बैठे कितने ज्ञानी हैं
कितने परोपकारी और कितने ध्यानी हैं
गागर में सागर भर ज्ञान रोज दे जाते हैं
दयावान ऐसे फूटी कौड़ी नहीं कमाते हैं
इनके दर्शन को टिकट लगनी चाहिये
ज्ञान पर इनके किताब छपनी चाहिए

टिकट लगनी चाहिए किताब छपनी चाहिए
टिकट लगनी चाहिए किताब छपनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *