चलो ऐसे ही खेलें
ना तुम हमसे बात
करो ना हम बोलें
चलो ऐसे ही खेलेंआतेजाते रहें अंजान
न कुछ बोलो तुम
और न बोलें हम
जब नैनों से नैन मिलेंचलो ऐसे ही खेलें
ना तुम हमसे बात
कहो ना हम बोलें
चलो ऐसे ही खेलेंकसम है तुमको जो
याद करो वो मुलाक़ात
मन मिलने को आतुर होगा
दिल की धड़कन बढ़ जायेगी
आंखें गीली मत करना
जब न चैन मिलेचलो ऐसे ही खेलें
ना तुम हमसे बात
कहो ना हम बोलें
चलो ऐसे ही खेलेंसच कहें! बुरा लगता था
तुम सच छुपाकर जो
नया बहाना देते थे हर बार
चुप रह जाते थे हम मगर
अच्छा नहीं लगता थाउस पर तुर्रा ये कहीं
बुरा न लग जाये तुमको
चुप रहते जाने देते थे हर बार
सह जाते थे चाहे
अच्छा नहीं लगता थापानी गुज़र गया सर से
तुम्हें मुबारक खेल जो खेले
अब हम भी हैं तैयार
चलो ऐसे ही खेलेंचलो ऐसे ही खेलें
ना तुम हमसे बात
कहो ना हम बोलें
चलो ऐसे ही खेलेंआते जाते रहें अंजान
न कुछ बोलो तुम
और न बोलें हम
जब नैनों से नैन मिलें