चाकू से अक्सर हाथ कट जाता है (Chaku Se Aksar Haath Kat Jata Hai)

धन के आगे गुणों का महत्त्व नहीं
तकनीक के समक्ष प्रकृति गौण है

चाकू से हाथ अक्सर कट जाता है
खरबूज़ चाकू पर गिरे या हो उल्टा
कटेगा खरबूज़ ही, ऐसा कहा जाता है
चाकू तकनीक है प्रकृति खरबूज़
तकनीक प्रकृति का मृत्युदाता है

चाकू से हाथ अक्सर कट जाता है
नीम के पौधे ने बड़ी हिम्मत दिखाई
बढ़ता हुआ वो ऊंचाईयां छूने लगा
नासमझी और बालहठ के चलते वो
सड़क की लालबत्ती को ढकने लगा

अपनी छोटी इस सफलता पर
पेड़ बालक बहुत खुश था मगर
उसे भला क्या मालूम था भला
मशरूफ़ ज़माना नाखुश था

एक रोज़ पेड़ की हिमाकत का
यों संज्ञान लिया गया यारो
सर कलम कर दो इसका
आरे को हुक्म दिया गया

प्रकृति और तकनीक का
जब जब सामना होता है
हाथ हो या फिर खरबूज़
कुर्बान हो ही जाता है

चाकू से हाथ अक्सर कट जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *