आशिक में आवारा हूँ गोया मैंने माना कि
ब्यूटीफुल है तू छुने की बड़ी तमन्ना थी
चांटा जड़ दिया मेरे गाल पर खुदा कसम
छू लिया है तूने हो ना हो यही प्यार है
सजा जो देनी होती पुलिस बुला लेती
कर सौ नंबर डायल अंदर करवा देती
तू भी मुझे चाहती है बराबर आग है
छू लिया है तूने हो ना हो यही प्यार है
नज़ुक हथेली तेरी मेरी गेंडे जैसी खाल है
डंडे पुलिस के टूट गए खाई इतनी मार है
सहला दिया है गाल न सज़ा न मार है
छू लिया है तूने हो ना हो यही प्यार है
आवारा छिछोरे कई नामों से जाने जाते
सड़क स्टेशन हर जगह हम पाये जाते
परवरिश ऐसी है सर चढ़ा बुखार है
छू लिया है तूने हो ना हो यही प्यार है
आशिक में आवारा हूँ गोया मैंने माना कि
ब्यूटीफुल है तू छुने की बड़ी तमन्ना थी
चांटा जड़ दिया मेरे गाल पर खुदा कसम
छू लिया है तूने हो ना हो यही प्यार है