हर आह हर आंसू का कर हिसाब आया हूँ
मैंआज दर्द से कर के दो दो हाथ आया हूँ
घर मैं घुसकर घर को कर तबाह आया हूँ
आज दर्द से मैं कर के दो दो हाथ आया हूँउम्र भर खेला किया था दर्द मेरे साथ
चीखें चिंता तड़प लाया था बेचैनी साथ
दर्द की आज मैं गहराई नाप आया हूँ
आज दर्द से मैं कर के दो दो हाथ आया हूँयाद है हर लम्हा जब वो मुझे सताता था
मेरे जिस्म मेरी रूह तक को रुलाता था
पैरों में गिरा था मैं कर के माफ़ आया हूँ
आज दर्द से मैं कर के दो दो हाथ आया हूँआसान नहीं था यूँ तो उसे काबू में करना
जान दांव पर थी न था कोई जादू टोना
सर कलम कर ज़ालिम का साथ लाया हूँ
आज दर्द से मैं कर के दो दो हाथ आया हूँहर आह हर आंसू का कर हिसाब आया हूँ
मैंआज दर्द से कर के दो दो हाथ आया हूँ
घर मैं घुसकर घर को कर तबाह आया हूँ
आज दर्द से मैं कर के दो दो हाथ आया हूँ