नियम व शर्तें लागू (Niyam va Sharten Laagoo)

सेल्समेन पेशा है मेरा जबसे मैंने तुमको देखा
दिल तुम पर आया है, पर नियम व शर्तें लागू

प्यार तुम्ही से करता हूँ और जां भी दे सकता हूँ
मैं हूँ तुम्हारा, पर नियम व शर्तें लागू

मम्मी पापा जां हैं मेरी जो हो जाओ ईमान से मेरी
छोड़ दूँ इनको, पर नियम व शर्तें लागू

प्यार मेरा आज़मा कर देखो नहीं पसंद तो वापस कर दो
पंद्रह दिन के अंदर, रिटर्न पालिसी लागू

तुमको जो इक़रार अगर है करो दस्तखत फॉर्म इधर है
हो जायेंगे सब नियम व शर्तें लागू

लड़की बोली फॉर्म उठाओ ऑफर कोई और बताओ
मैं इंडियन हूँ, आइटम कोई और दिखाओ और दिखाओ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *