सेल्समेन पेशा है मेरा जबसे मैंने तुमको देखा
दिल तुम पर आया है, पर नियम व शर्तें लागूप्यार तुम्ही से करता हूँ और जां भी दे सकता हूँ
मैं हूँ तुम्हारा, पर नियम व शर्तें लागूमम्मी पापा जां हैं मेरी जो हो जाओ ईमान से मेरी
छोड़ दूँ इनको, पर नियम व शर्तें लागूप्यार मेरा आज़मा कर देखो नहीं पसंद तो वापस कर दो
पंद्रह दिन के अंदर, रिटर्न पालिसी लागूतुमको जो इक़रार अगर है करो दस्तखत फॉर्म इधर है
हो जायेंगे सब नियम व शर्तें लागूलड़की बोली फॉर्म उठाओ ऑफर कोई और बताओ
मैं इंडियन हूँ, आइटम कोई और दिखाओ और दिखाओ’