पीला सूट पहनकर निकली
तुमने गज़ब ये क्या ढा दिया
फौजी आया था शहर घूमने
तुमने तो उसे फंसा दिया
कैंप से बाहर फौजी अपना
बिना बताये आया था
देखा तुम्हें तो मन डोला
फिर पीछे तुम्हारे आया था
तुम तो उसको मिली नहीं
बेचारा कैंप में फंस गया
सजा मिली एक हफ्ते की
पिट्ठू लेकर अब घूम रहा
इस बार जो फौजी आये तो
मेहरबानी एक करना तुम
या तो उससे मिल लेना या
न पीला सूट पहनना तुम