बचपन है खूबसूरत जवानी मनोरंजन
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक है
कमजोरी बीमारी हर दिन लाचारी
दवाखाना अस्पताल ही पिकनिक है
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक हैपुराने से कमरे में मैले से बिस्तर पर
त्योरियां चढ़ाये श्रीमती और मिस्टर
रोमांस के नाम पर सिर्फ शिकायतें
तू तू मैं मैं है आपस में खिटपिट है
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक हैबुढ़ापे में सपने खुली आँख आते हैं
सुबह सवेरे झट से रेडी हो जाते है
बच्चों का सूरज ग्यारह पर उगता है
बुढ़ापे में रातें घडी की टिक टिक हैं
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक हैघूमने के नाम पर सैर पर चले जाओ
जहाँ भी जाओ मगर बता कर जाओ
केयर के नाम पर कैद ज़िन्दगी है
बुज़ुर्ग हर महफ़िल में मिसफिट है
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक हैबचपन है खूबसूरत जवानी मनोरंजन
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक है
कमजोरी बीमारी हर दिन लाचारी
दवाखाना अस्पताल ही पिकनिक है
बुढ़ापा तो जनाब बस झिक झिक है