मजदूर दिवस छुट्टी का दिन रमुआ बोला जय हो
बीवी बोली छुट्टी में अरे नाटकहै क्या ये नया होबोला रमुआ मई डे है आज सुन बच्चों की माई
दिन-रात खटते हैं तनिक मौज बनती है भाईनहा-धोकर पहनूंगा लुंगीऔर टोपी बटर वाली
नहीं करूँगा झाड़ू-पोंछा न धोऊँगा कोई थालीबीवी बोली वाह जी तुम तो भले मजदूर कहाये
घर के काम रोज करें हम हम भी तो उकताएरमुआ बोला आज हमें सिर्फ आराम चाहिए
कुर्सी चाय के संग पकौड़े बस यही चाहिएबीवी ने चाय बनाई पकौड़े लेकिन गायब थे
रमुआ पूछा कहाँ पकोड़े आया जवाब मई डेयारो मेहनतकश है जो मज़दूर कहलाता है
हँसी कभी पसीना पर देश वो ही चलाता है