बंद करो बकवास
मेरी उम्र न देखो बॉस
मैं यंगमैन झक्कास
अभी सेहत है बिंदास
मैं क्यूं न नाचू
पोते की सगाई में मैं क्यों ना नाचूं
देख हाथ पैर चलते हैं
कंधे दोनो मचलते हैं
घुटनों में ग्रीस हैं बाकी
कुल्हे दोनों मटकते हैं
मैं क्यूं न नाचू
पोते की सगाई में मैं क्यों ना नाचूं
रोज़ टाइम ते जग जाऊं
अपना खूब ध्यान मैं राखूं
पतंजलि के सारे तेल
बॉडी पे मालिस में लगाऊं
मैं क्यूं न नाचू
पोते की सगाई में मैं क्यों ना नाचूं
इब सुभ अवसर आया है
सूट नया सिलवाया है
टाई स्विजरलैंड तें आई
गुच्ची का डीओ लगाया है
मैं क्यूं न नाचू
पोते की सगाई में मैं क्यों ना नाचूं
बूढ़ा होगा तेरा बाप
देख जलवे ताऊ के आज
नाचूं मैं सारी रात
होने दे नागिन डांस
मैं क्यूं न नाचू
पोते की सगाई में मैं क्यों ना नाचूं
उम्र साठ ने किस कररी
जवानी में ने मिस कररी
खाऊं रोज़ दूध दही
छाछ पीऊं आठ गिलास
मैं क्यूं न नाचू
पोते की सगाई में मैं क्यों ना नाचूं