मैं हूँ अक्षय (Main Hun Akshay)

जो कभी न ख़त्म हो मैं हूँ वो मस्ती का खजाना
रहता हूँ चिल हरदम चीअरफुल जाने ये ज़माना
आये सामने कोई जो समझे की मेरी टक्कर में है
आजा झप्पी पाले मुझसे तू किसके चक्कर में है

मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय यीएएएए
मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय

आजा तुझको जादू दिखा दूँ
पाजिटिविटी का पाठ पढ़ा दूँ
आजा तुझे जीना सिखा दूँ

मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय यीएएएए
मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय

हँसते हँसते पैदा हुआ था यारो मैं जब छोटा था
बड़े बड़े सपने देखता था नींद में जब सोता था

हाथी पर हूँ मैं तो बैठा शेर के दांत गिन रहा हूँ
ऊँचे ऊंट की बैठ पीठ पर पावर नैप ले रहा हूँ
दरवाज़ा नहीं खुल रहा दया कुछ तो गड़बड़ है

मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय यीएएएए
मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय

यारों का अजी मैं यार हूँ दिल से निभाऊं यारी
आरज़ू है मेरी क़दमों पे झुका दूँ मैं दुनिया सारी
काम करूँ मैं बड़े बड़े राष्ट्रपति से अवार्ड पाऊं
फ़िक्र नहीं किसी बात की हाथ भोले का सर है

मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय यीएएएए
मैं हूँ अक्षय हाँ हाँ हाँ
मैं हूँ अक्षय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *