ये कौन सा दयार है (Ye Kaun Sa Dayaar)

आलिशान मकानों के
रोशन कमरों में
जवां होते जश्न
के शोर पर थिरकते लोग
जाम छलकते पैमाने
महकते हुए फूल
हवा से लवरेज़ गुब्बारे
दिलकश लज़ीज़ खाना
ये कौन सा दयार है

आलिशान मकानों के
जश्न के दरमियान
ग़ुरबत छुपाये
परोसता लड़का
ज़हन में कसमाती
आज की कमाई
बीमार माँ की दवाई
बड़ी होती बहन
ये कौन सा दयार है

आलिशान मकानों के
तनहा कमरों में
जवां जश्न के
शोर के उस पार
बिस्तर पर लाचार
खांसता बुढ़ापा
बिखरी दवाएँ
औंधा पानी का गिलास
ये कौन सा दयार है

आलिशान मकानों के
अँधेरे कमरों में
जश्न के बाद
पसरा सन्नाटा
टूटे खली गिलास
बेजान कुचले हुए फूल
हवा से बोझिल गुब्बारे
बासी सड़ा खाना
ये कौन सा दयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *