कम बोलता बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे बारे में सब गलत बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता हैमैं जो हूँ मुझसे वो बिलकुल अलग है
खुद से जुदा मैं वो दिखता अलग है
मुझको मगर वो कुछ कम तोलता हैकम बोलता बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे बारे में सब गलत बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता हैछोटा था मैं जब भी झूठ कहता था
बहादुर बच्चा मैं वो सहमा रहता था
आज भी कहाँ वो बेहिचक बोलता हैकम बोलता बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे बारे में सब गलत बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता हैनज़रें मिली थी कोई अच्छी लगी थी
कहने को दिल में कितनी बातें दबी थीं
कहा नहीं मैं डर गया था बोलता हैकम बोलता बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे बारे में सब गलत बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता हैमैं सुधर गया हूँ अब बदल गया हूँ
खोटा सिक्का था अब चल गया हूँ
येड़ा अब मुझे बेअदब बोलता हैकम बोलता बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे बारे में सब गलत बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता हैबार बार मुझे मारता है जो ताने
कभी नहीं आया वो मुझको बचाने
आफत की रोज़ दूकान खोलता हैकम बोलता बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे बारे में सब गलत बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है