वो शख्स आईने में (Wo Shakhs Aaeen Men)

कम  बोलता  बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम  बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे  बारे में सब   गलत  बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है

मैं जो हूँ मुझसे वो बिलकुल अलग है
खुद से जुदा मैं वो दिखता अलग है
मुझको मगर वो कुछ कम तोलता है

कम  बोलता  बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम  बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे  बारे में सब   गलत  बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है

छोटा  था मैं जब भी झूठ कहता था
बहादुर बच्चा मैं वो सहमा रहता था
आज  भी  कहाँ वो  बेहिचक बोलता है

कम  बोलता  बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम  बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे  बारे में सब   गलत  बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है

नज़रें मिली थी कोई अच्छी  लगी थी
कहने को दिल में कितनी बातें दबी थीं
कहा नहीं मैं डर गया था बोलता है

कम  बोलता  बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम  बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे  बारे में सब   गलत  बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है

मैं सुधर गया हूँ अब बदल गया हूँ
खोटा सिक्का था अब चल गया हूँ
येड़ा अब मुझे बेअदब  बोलता है

कम  बोलता  बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम  बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे  बारे में सब   गलत  बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है

बार बार मुझे मारता है जो ताने
कभी नहीं आया वो मुझको बचाने
आफत की रोज़ दूकान खोलता है

कम  बोलता  बहुत कम बोलता है
हर वक़्त वो हरदम  बोलता है
मगर जब भी साला मुँह खोलता है
मेरे  बारे में सब   गलत  बोलता है
वो शख्स आईने में सच नहीं बोलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *