तेरा नाम लेकर
तुझे हाज़िर रखकर
ख्वाहिश का बीज
हमने दिल में बो दियासपनों की कश्ती
हवाओं में तैरे
दिल की बातें
तेरे आगे खोल दियासफीना तेरे हवाले
डुबो दे या पार
ओ आसमान वाले
ये तेरा फैसला हैधड़कनें तेरी
जैसे संगीत हो
तेरे बिना ये
जीवन अधूरा सा लगेतेरे इशारों पे
अपनी राहैं चुन लूँ
तेरी राह में
हर खुशी मैं बुन लूँतेरा नाम लेकर
तुझे हाज़िर रखकर
ख्वाहिश का बीज
हमने दिल में बो दियासपनों की कश्ती
हवाओं में तैरे
दिल की बातें
तेरे आगे खोल दियासफीना तेरे हवाले
डुबो दे या पार
ओ आसमान वाले
ये तेरा फैसला हैधड़कनें तेरी
जैसे संगीत हो
तेरे बिना ये
जीवन अधूरा सा लगेतेरे इशारों पे
अपनी राहैं चुन लूँ
तेरी राह में
हर खुशी मैं बुन लूँतेरे बिना मैं
जैसे सूरज बिन दिन
तुम हो रोशनी
मेरा अधूरा है गगन तेरे बिना मैं
जैसे सूरज बिन दिन
तुम हो रोशनी
मेरा अधूरा है गगन