इतना प्रचार कर दो (Itna Prachaar Kar Doh)

काटो तो ऐसे लहू बूँद भी न निकले
बाँटो अगर तो सब तार तार कर दो
शोर इतना उठाओ मेरे झूठ का
सच सच न रहे इतना प्रचार कर दो

दिल के बाज़ार में सबको बेच डालो
कहानियां बनाओ नयी मेरी सुनो
सुनाओ लोगों को रात दिन
झूठ को सच बना दो
बस प्रचार कर दो

इतना प्रचार कर दो
झूठ ही सच लगने लगे
इतना प्रचार कर दो
झूठ कायनात लगने लगे

बाज़ी ए खेल में सब लुटा डालो
दर्द को पैरों तले रौंद दो
आंखों को बस झूठ दिखाओ
जादू साकार कर दो
बस प्रचार कर दो

सपने बेचो हकीकत छुपाओ
हर दिल पर अपना ब्रांड लिखाओ
आवाज़ बुलंद कर चीखो
माने कोई न माने
बस प्रचार कर दो

इतना प्रचार कर दो
झूठ दिलों में बसने लगे
इतना प्रचार कर दो
सच पैरों पर गिरने लगे

काटो तो ऐसे लहू बूँद भी न निकले
बाँटो अगर तो सब तार तार कर दो
शोर इतना उठाओ मेरे झूठ का
सच सच न रहे इतना प्रचार कर दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *