पहली गाड़ी पहला प्यार (Pahli Gadi Pahla Payaar)

किसी की थी मगर मुझको भा गयी थी तुम
सज संवर का फिर घर मेरे आ गयी थी तुम

क्या बताऊँ तुमको क्या जादू कर दिया था
फीकी मेरी हस्ती को आसमां दे दिया था

मेरे हर सफर पर तुम बनती थी हमसफ़र
तुम ही नज़र आती थी में देखता था जिधर

दिन वो भी आया जब मुझे छोड़ गयी तुम
वफ़ा के हर वादे को निभा कर गयी तुम

सालों के बाद पैगाम अब यह आया है
सरफिरे ने तुमको जंक में कटवाया है

अल्टीमेट थी और बहुत प्यारी थी मुझको
2006 मॉडल मेरी सिल्वर कलर आल्टो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *