किसी की थी मगर मुझको भा गयी थी तुम
सज संवर का फिर घर मेरे आ गयी थी तुमक्या बताऊँ तुमको क्या जादू कर दिया था
फीकी मेरी हस्ती को आसमां दे दिया थामेरे हर सफर पर तुम बनती थी हमसफ़र
तुम ही नज़र आती थी में देखता था जिधरदिन वो भी आया जब मुझे छोड़ गयी तुम
वफ़ा के हर वादे को निभा कर गयी तुमसालों के बाद पैगाम अब यह आया है
सरफिरे ने तुमको जंक में कटवाया हैअल्टीमेट थी और बहुत प्यारी थी मुझको
2006 मॉडल मेरी सिल्वर कलर आल्टो