बुद्धिमान रावण फिर रहा है
अब तक अपने पाप ढोता
इस युग में वो अगर होता
तो शर्तिया सुपरस्टार होतारावण चतुर चालाक बाज़ीगर
जिसका न कोई सानी होता
सोशल मीडिया पर छा जाता
फॉलोअर्स से घिरा हुआ होताउसकी बातें सुनते पढ़ते
हर एक शब्द में जादू होता
हर कोई उसका फैन बनता
सबसे ऊंचा पायदान होतारावण चतुर चालाक बाज़ीगर
जिसका न कोई सानी होता
सोशल मीडिया पर छा जाता
फॉलोअर्स से घिरा हुआ होताएक्टिंग में वो नंबर वन
कॉमेडी में होता अव्वल
रात-दिन स्टेज शोज में वो
हंसता गाता नाचता रहतारावण चतुर चालाक बाज़ीगर
जिसका न कोई सानी होता
सोशल मीडिया पर छा जाता
फॉलोअर्स से घिरा हुआ होता