एक जगह खाली थी
मन में तस्वीर लगा ली थी
मेरे काबू के बाहर
सब हालात तुम्हारे थे
मेरे दिन और रात
मेरे सभी ज़ज़्बात सिर्फ तुम्हारे थे
एक जगह जो खाली है
वक़्त ने धुल जमा दी है
तस्वीर की गर्द में दफन स्वप्न
देखे जो कभी तुम्हारे थे
मेरे दिन और रात
मेरे सभी ज़ज़्बात सिर्फ तुम्हारे थे