बीवी मेरी तुम बन जइयो (Biwi Meri Tum Ban Jaiyo)

बहुत हुए दिन डेटिंग करते
व्हाट्सप्प फेसबुक चैटिंग करते
बटुआ मुआ दगा दे गया
बाइक के भी उड़ गए परखच्चे
अब तो मुझपे रहम तू खाइयो
बीवी मेरी तुम बन जइयो

नौकर सरकारी मैं ठहरा
नहीं ऐरा गैरा नत्थू खैरा
तनख्वाह भी है ठीक ठाक
कुछ ऊपर वाला भी देरा
खूब दबा के शॉपिंग करियो
बीवी मेरी तुम बन जइयो

दफ्तर सुबह हूँ जल्दी जाता
खाने में कुछ भी चल जाता
खिचड़ी हो या रात की रोटी
काम अपना रानी चल जाता
रात को ही दो थोप के रखियो
बीवी मेरी तुम बन जइयो

लड़का इकलौता मेँ घर का
घर में मैं और मम्मी पापा
झाड़ू पोछा बर्तन कपड़ा
अपने घर न कोई सियापा
कुत्ता अपना संग ले अईयो
बीवी मेरी तुम बन जईयो

मेरे संग जो हो मिंगल
तो पूरी हो अपनी चुल्ल
अपनी गाड़ी दौड़ पड़ेगी
हाफ गर्लफ्रेंड से हो जा फुल
सिन्दूर लगा के मांग सजइयो
बीवी मेरी तुम बन जइयो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *