जितनी दर्द की दिल पर बारिश होती है
जितनी मेरे जुनूं की आजमाईश होती है
तुझे पाने की और भी ख्वाहिश होती है
जिंदगी तुझसे क्या कहें इश्क़ का खुमार
सांस सांस में हमें है तुझसे प्यार बेशुमारकहते हैं इश्क़ की नहीं नुमाइश होती है
दिल की बातों की कोई गवाही होती है
तेरे बिना यह जहां हमें बेसबब लगता है
तू जो साथ हो तो मंज़ूर तबाही होती हैखामोशियों में भी तेरा नाम लेते हैं हम
तेरी यादों में शाम यूँ गुज़ार लेते हैं हम
तू जो साथ हो तो हर पल खास हो जाए
तेरे बिना सांस मोत से उधार लेते हैं हमतेरी हंसी में बसी है मेरी सारी खुशियाँ
तेरी आंखों में हैं मेरे जीने को रंगीनियां
तू हो पास तो दिल को सुकूं आ जाए
तू दूर जाए तो हर लम्हा हमें डस जाएकहते हैं इश्क़ की नहीं नुमाइश होती है
दिल की बातों की कोई गवाही होती है
तेरे बिना यह जहां हमें बेसबब लगता है
तू जो साथ हो तो मंज़ूर तबाही होती है