अमीर से अमीर आदमी
बदमाश या शरीफ आदमी
व्यापारी या सेठ आदमी
इंजीनियर मज़दूर आदमीसूटबूट अपटूडेट आदमी
धोती कुरता वाला आदमी
गाड़ी बंगले वाला आदमी
झोंपड़ पट्टी वाला आदमी
हो चाहे फ़क़ीर आदमी
अनहोनी गज़ब ढाये
प्रलय हो तूफां आये
हर किस्म का आदमी
तिलमिला के रह जाये
मुंगफली छीले जब भुनी
और
और
और
दाना ज़मीं पर गिर जाये