हड़कंप सी है बदन में है नस नस ढीली ढीली
कल नींद नहीं आयी है ऑंखें हो रहीं गीली गीली
लगता है मुझको भी हो गया प्यार है
भाई डॉक्टर के पास जाओ ये वायरल बुखार है
तू क्या समझेगा छोटे तूने इश्क़ नहीं किया है
कल ही पार्क में दिल महबूब से मिला है
लगा था मुझको लेकिन कि कोई काट रिया है
खून टेस्ट करवालो भाई शर्तिया मलेरया है
ऐसा है छोटे फिर तेरी भाभी क्यों हॅंस रइ थी
छींका जब मैंने तो वो पीछे क्यों हट रइ थी
उसके शरमाने में लगता है प्यार शुमार है
खुश मत हो मेरे भाई आपका पेट खराब है
बारिश का है मौसम बीमारी फैली हज़ार हैं
भाई डॉक्टर के पास जाओ ये वायरल बुखार है
हो न हो छोटे मुझे भी हो गया प्यार है
भाई डॉक्टर के पास जाओ फैला वायरल बुखार है