क्या ये प्यार है (Kya Yeh Pyaar Hai)

हड़कंप सी है बदन में है नस नस ढीली ढीली
कल नींद नहीं आयी ऑंखें हो रहीं गीली गीली
लगता है छोटे हो गया मुझे भी प्यार है
भाई डॉक्टर के पास जाओ ये वायरल बुखार है
अपना चेकअप कराओ भाई फैला बुखार है

तू क्या समझेगा छोटे तूने इश्क़ नहीं किया है
कल ही पार्क में दिल महबूब से मिला है
लगा था मुझको लेकिन कि कोई काट रिया है
भाई खून टेस्ट करवालो शर्तिया मलेरया है
अबे छोटे लम्बी लम्बी क्यों तू फेंक रिया है

ऐसा है छोटे फिर तेरी भाभी क्यों हॅंस रई थी
छींका मैंने जब तो पीछे क्यों हट रई थी
उसके शरमाने में लगता है प्यार शुमार है
खुश मत हो भाई आपका भी पेट खराब है
पेट नहीं मेरा छोटे तेरा भेजा खराब है

हो न हो छोटे मुझे भी हो गया प्यार है
बारिश का मौसम बीमारी फैली हज़ार हैं
भाई डॉक्टर को दिखाओ ये वायरल बुखार है

हो न हो छोटे मुझे भी हो गया प्यार है
भाई डॉक्टर को दिखाओ ये वायरल बुखार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *