तेरी फुर्सत से सराबोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैंजब से गए हो तुम हमें छोड़ कर
मिज़ाज़ से कमज़ोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैंपिक्चरें सब हमने देख डाली
ओ टी टी हमने चाट डाली
इतने ओवर हो गए हम कि
सीरियल किलर हो गए हमनेटफ्लिक्स आगे भागता है
सोनी टीवी अब डरता है
हॉटस्टार कुछ हॉट नहीं
ज़ी फाइव भी स्मार्ट नहींएक एक के कई दौर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैंप्याज़ हमसे कटती नहीं है
दाल अपनी गलती नहीं है
आटा रह जाता है गीला
सब्जी का रंग नहीं पीलाझाड़ू खटका बर्तन पोछा
हर काम का पड़ा है लोचा
रोटी बनानी हमें आती नहीं
कामवाली मुंह लगाती नहींसुनी आखें लिए चकोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैंडॉगी को घुमाने ले जाते हैं
मुह उठाकर वापस आ जाते हैं
पड़ोसन भी बुलाती नहीं है
बच्चों को लेने वो आती नहीं हैतुम आओ तो मजा आ जाए
तनहा दिल को सुकून आ जाए
रोज़ थोड़ी हो खिटपिट झिक झिक
कितनी जंचती है तुम पर लिस्टिककटी पतंग की डोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैंतेरी फुर्सत से सराबोर होने लगे हैं
इतने तन्हा हैं कि बोर होने लगे हैं