मैं फोजी अफसर
जब से हुआ रिटायर
रहता हूं अकेला
मेरी कमान है बेसर
मैं फोजी अफसर
मैंने सबको सावधान
विश्राम करवाया
पीछे मुड़ परेड में
तेज़ चलवाया
तब से अकेला हूँ
कोई करीब नहीं आया
मैंने किसी को कभी
मुंह नहीं लगाया
ब्लडी बग्गर्स !
आई डोंट केयर
मैं फोजी अफसर
जब से हुआ रिटायर
रहता हूं अकेला
सबकी पेंशन पर नजर
मैं फोजी अफसर
सिविलियन्स से
मेरी ताल नहीं मिलती
घर पर भी वही हैं
मेरी दाल नहीं गलती
माय ओनली सन
सेटल्ड है युएस में
रेअरली वी कम्यूनिकेट
आपस में
माय फुट !
आई डोंट केयर
मैं फोजी अफसर
जब से हुआ रिटायर
रहता हूं अकेला
रखता सबको ठेंगे पर
मैं फोजी अफसर
फौज ने मुझको
अलग माहौल दिया है
गाड़ी बंगला इज़्ज़त
सब अव्वल दिया है
लॉ एंड आर्डर का
कहाँ नामो निशान है
डिसिप्लिन किस
चिड़िया का नाम है
ब्लडी रास्कल्स
यू सी एवेरीव्हेर
मैं फोजी अफसर
जब से हुआ रिटायर
रहता हूं अकेला
नहीं सोच मेरे लेवल पर
मैं फोजी अफसर
टूट जाएगा मगर
मैं झुकेगा नहीं साला
मर जाएगा शेर
घास नहीं खाता साला
तुमको आती नहीं
मेरी जाती नहीं अकड़
मैं फोजी अफसर
जब से हुआ रिटायर
रहता हूं अकेला
जैसे पिंजरे में टाइगर
मैं फोजी अफसर