हमीं से म्याऊं!

ये तेरे तेवर और ये कलेवर
जा किसी और को दिखईयो
तू हमसे है समझी! ये अकड़
किसी और को दिखईयो
जाती है कि अभी तुझे बताऊं
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

भूल गई तू क्या थी! क्या
तेरी हस्ती हुआ करती थी
हम से क्या छुपा लल्ली तू
दिल्ली छह में रहा करती थी
चौड़ तूने हमसे सीखी है बताऊं!
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

कैपिटल हुआ करती थी तू
क्राइम कैपिटल किसने बनाया
मोस्ट पॉल्यूटेड शहरों में तेरा
नाम दर्ज किसने करवाया बता
हमने सजाया है तुझे गंदगी से
वर्ना तुझे तेरीऔकात मैं बताऊं
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

टैक्स भरते हैं सुन हमारी मर्जी
तू क्यों बोली! ज़्यादा चढ़ी चर्बी?
लेक्चर किसी और को दियो
बाप हैं हम ! हमें मत सिखाइयो
शर्मा अंकल से तेरी बात कराऊँ
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

घूरती क्या है अंदर करवाएगी
बुला ले चल! यार से पिटवाएगी
सुन अपनी औकात में रहियो
जेल की धमकी से मत डराईयो
पीठ पर अभी निशान दिखाऊं?
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

मिनिस्ट्री में अपनी घुसपैठ है
कमिश्नर के संग भी उठबैठ है
एसपी तो हमारे पास का ही है
मेरे ताया का जमाई ही तो है
दो मिनट में गायब! चल दिखाऊं
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

निकल! हवा आने दे! पछताएगी
नाक रगड़ती हुई यहाँ से जायेगी
मैनर्स क्या हैं मैं तुझे सिखाऊं?
हमारी दिल्ली और हमीं से म्याऊं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *