क्या हुआ ब्रो क्या तुझे कोई सांप सूंघ गया
क्या हो गया जो तुझसे उधार मांग लियाहाँ हाँ मुझे याद है की पिछला भी उधार है
यार क्या करूँ तेरी भाभी कुछ बीमार है
सब जानता है साले तू फिर भी भूल गयाक्या हुआ ब्रो क्या तुझे कोई सांप सूंघ गया
क्या हो गया जो तुझसे उधार मांग लियागाड़ी का लोन खड़ा है आई फ़ोन लेना है
तेरे भतीजे को बर्थडे पर सरप्राइज देना हैसैलरी से भी साला कुछ एडवांस उठाया है
क्या करूं साली ने एनिवर्सरी पे बुलाया हैलोड बहुत है साला अपना दिमाग घूम गया
तुझे क्या हुआ ब्रो क्या कोई सांप सूंघ गया
क्या हो गया जो तुझसे उधार मांग लियाभाई है तू चल तुझे हज़ार गुनाह माफ़ हैं
सिगरेट तो पिला क्या मांग ली जायदाद है
बचपन के यारी को तू साले कैसे भूल गया
क्या हुआ ब्रो क्या तुझे कोई सांप सूंघ गया
क्या हो गया जो तुझसे उधार मांग लिया