मौसम बेईमान (Mausam Beimaan)

एक अदद सरफिरी बेगम जैसे मौसम रंग बदल रहा है
कभी तपा देता गर्मी से कभी कम्बल कम पड़ रहा है

कभी पानी की चार बूंद छिड़क बादल चल लेता है
कभी तेज़ हवा का झोंका धूल उड़ा फुर्र हो लेता है

मौसम और बेगम दोनों ही भरी जवानी में अच्छे लगते हैं
मगर बुढ़ापे में दोनों बस मनमर्ज़ी हुकम झाड़ने लगते हैं

वक़्त आता है जब दोनों दिल को केवल धुक धुक देते हैं
कुछ कह दो तो दिखाते हैं तेवर डरावना सा लुक देते हैं

हमें तो यारो अपनों ही ने लूटा गैरों का अजी क्या कहिये
कंपा हमें दिया सर्दी ने जब गर्म कपडे बक्से में रख दिए

बेगम शुरू में लाढ़ बिखेरती जो मांगो वही खिलाती थी
प्यार अपना वो पेट के रस्ते से हो दिल तक ले जाती थी

अब बेगम थक जाती चल चल सिर्फ पेट तक आती है
खुद के लिए अब पकाती है जो वही हमें भी खिलाती है

कद्दू करेला घीया बैंगन टिंडा तोरई बीन्स शलगम
चिकन मटर-पनीर हलुआ-पूरी का बस सपने लेते हम

मौसम और बेगम दोनों बस अपनी ही ढपली बजाते हैं
सर्द-गर्म औ इश्क-विश्क से अब हम छुपकर जाते हैं

क्या शिकवा किसी से कीजिये किस किस को रोईए
मौसम चिल है कड़क बेगम बस तान कम्बल सोईये

एक अदद सरफिरी बेगम जैसे मौसम रंग बदल रहा है
कभी तपा देता गर्मी से कभी कम्बल कम पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *