मेरे प्यारे बच्चे (Mere Pyare Bachche)

मेरे प्यारे बच्चे गुनहगार मैं तेरा
बिना सोचे समझे तुझे दुनिया में लाया
यह दुनिया जो नफरत की शै पर टिकी है
पसरा है हर सू डर का ही साया

दुनिया में मुश्किल है अब सांस लेना
नहीं महफूज़ है कोई कोना
हवा में ज़हर है है पानी दूषित
मिलावट का खाना जो करता कुपोषित
जीना है मुश्किल जहाँ तू है आया

मेरे प्यारे बच्चे गुनहगार मैं तेरा
बिना सोचे समझे तुझे दुनिया में लाया

जहाँवाले हर रोज आपस में लड़ते
कभी तो धर्म कभी जाती पे लड़ते
बारूद का इतना ऊंचा है टीला
हो जाएगा लाल अम्बर भी नीला
फटेगा जो नफरत का मजमा लगाया

मेरे प्यारे बच्चे गुनहगार मैं तेरा
बिना सोचे समझे तुझे दुनिया में लाया

इंसां हुआ इंसानियत का दुश्मन
आतंक की नगरी कहीं खोया बचपन
जवानी हुई रुसवा है डरता बुढ़ापा
क्या होगा आगे डरते है पापा
शर्मसार हूँ जो यह दोजख बनाया

मेरे प्यारे बच्चे गुनहगार मैं तेरा
बिना सोचे समझे तुझे दुनिया में लाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *