तुमसे प्यार है अँखियाँ तो रोयेंगी ही
आंसुओं से ये पलक भिगोयेंगी ही
तुमसे प्यार है अँखियाँ तो रोयेंगी हीजब न आये थे तुम सुनी रहतीं थी
तार ख़्वाबों के बुनती रहतीं थी
तुम मिल गए हो खुश होयँगी ही
तुमसे प्यार है अँखियाँ तो रोयेंगी हीबस गए हो तुम अब इन पलकों में
कैद हो गए हो मेरी इन अलकों में
एहसास में ये मदहोश खोएंगी ही
तुमसे प्यार है अँखियाँ तो रोयेंगी हीतुम्हारी राहों में ये बिछ जातीं हैं
झुक जातीं है कभी खिल जाती हैं
तुम्हारे अक्स को रोकर धोएंगी ही
तुमसे प्यार है अँखियाँ तो रोयेंगी हीतुमसे दूर होकर भी ये रोती हैं
करीब आ जाते हो गीली रहती हैं
मोती को माला में ये पिरोयेंगी ही
तुमसे प्यार है अँखियाँ तो रोयेंगी ही