मुकद्दर से ज़्यादा
मुकद्दर से ज़्यादा, हाँ
मुकद्दर से ज़्यादा..
मुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता है
क्यों जलता है
क्यों जलता है
क्यों जलता है
क्यों जलता हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैजिंदगी तूने अपनी
जिंदगी तूने अपनी
जिंदगी तूने अपनी हाँ हाँ
जिंदगी तूने अपनी भागमभाग बना ली है
वक्त आखिरी में जाना खाली है
भागता फिर रहा है तू रुक गया काफिला हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैपेट अंधा कुआं
पेट अंधा कुआं हाँ हाँ
पेट अंधा कुआं
पेट अंधा कुआंपेट अंधा कुआं जो रहता सदा खाली है
तूने पगले भूख क्यों बढ़ा ली है
मुंह जल गया क्यों गरमा गरम खा लिया हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैज़रूरतों का ऊंचा महल खड़ा कर लिया है
छीनी तूने गरीब की थाली है
तुझको नहीं पचेगा ये मज़लूम का निवाला हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैपेट अपना सही
पेट अपना सही
पेट अपना सही
पेट अपना सही
पेट अपना सही मगर माल तो पराया है
दो नंबर से जो तूने कमाया है
लाठी ऊपर वाले की से कहाँ कोई बचा हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैसिक्के चलते रहे तेरी तिजोरी भरती रही
कहर खुदा का नहीं नज़र आया
तूने जिसे चुना है वो दोजख का रास्ता हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैखाली जात आये थे हम
खाली जात आये थे
खाली जात आये थे
खाली जात आये थे
जाना हाथ खाली है
जाना हाथ खाली है
जाना हाथ खाली है
खाली हाथ आये थे जब जाना हाथ खाली है
होने वाली तेरी अणा खाली है
इस हाथ जो दिया है तो दूजे हाथ ले लिया हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैबोटियाँ चबाई हैं
बोटियाँ चबाई हैं
लहू जो तूने पिया है
लहू जो तूने पिया है
बोटियाँ चबाई हैं और लहू जो तूने पिया है
हिसाब देने में फिर क्यों गिला है
हश्र का तुझे इल्म था न, कह दे नहीं पता हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता हैमुकद्दर से किसी को न ज़्यादा कभी मिला है
बाकी बंदे खुद तेरा फैसला हैलगता है जो तुझे कुछ अच्छा नहीं मिला है
देख तुझे पड़ोसी क्यों जलता है
The verdict is yours
No man has ever claimed more than fate would allow,
yet the rest, my friend, is your choice here and now.You say that fortune has been unkind, unfair,
then why does envy burn in your neighbor’s stare?You turned your days into a frantic chase,
but in the end, you’ll leave an empty space.The belly’s a blind well, forever unfilled,
why, O fool, has your hunger been overbuilt?Above your needs you raised a towering hall,
while you stole the poor man’s bread, his all.Your stomach is yours, but the wealth’s not your own,
ill-gotten riches are seeds you have sown.The coins kept rolling, your vaults grew wide,
yet God’s stern gaze you chose to hide.Remember, child, your end is empty still,
before the Almighty, all beggars kneel.Why complain, when the day of reckoning nears?
The verdict is yours, no plea, no tears.No man has ever claimed more than fate would allow,
yet the rest, my friend, is your choice here and now.