रास्ते में एक छड़ी पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
पास ही एक ऐनक पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
मैं क्या समझूँ क्या समझूँक्या समझूँ कोई बूढ़ा अगवा हुआ है
अमीर किसी ने गाड़ी में धर लिया है
गिर गया हो ये सामान
गिर गया हो ये सामान
खतरे में बूढ़े की जान
खतरे में बूढ़े की जान
कहीं हो बकरा कुर्बान
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
अमीर बूढा अगवा हुआ है
धर गाड़ी में लिया गया है
खतरे में हो बूढ़े की जान
हो न जाए बकरा कुर्बान
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
मैं क्या समझूँ क्या समझूँहो सकता है पड़ी एक घड़ी भी हो
आते जाते किसी ने साफ़ कर दी हो
टीवी में देखा है क्या रिपोर्ट लिखाऊं
रहने दूँ या कहीं खुद ही फंस जाऊंहलचल पड़ोस में हो रही है
आवाज़ जोर से आ रही है
बुद्धि काम नहीं कर रही है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
अमीर बूढा अगवा हुआ है
धर गाड़ी में लिया गया है
खतरे में हो बूढ़े की जान
हो न जाए बकरा कुर्बान
हो सकता है घड़ी भी हो
थाने जाऊं रिपोर्ट करूँ
खाएं खुद ही फंस जाऊं
हलचल पड़ोस में हो रही है
आवाज़ जोर से आ रही है
बुद्धि काम नहीं कर रही है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
मैं क्या समझूँ क्या समझूँछड़ी से शायद कुत्ते को डराया हो
छड़ी से टकरा कर ऐनक आया हो
नहीं रहा किसी को ध्यान
रास्ते पर फेंका है सामान
सोच में है भेजा हलकान
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
अमीर बूढा अगवा हुआ है
धर गाड़ी में लिया गया है
खतरे में हो बूढ़े की जान
हो न जाए बकरा कुर्बान
हो सकता है घड़ी भी हो
थाने जाऊं रिपोर्ट करूँ
खाएं खुद ही फंस जाऊं
हलचल पड़ोस में हो रही है
आवाज़ जोर से आ रही है
बुद्धि काम नहीं कर रही है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
छड़ी से कुत्ता भगाया है
टकरा कर ऐनक आया है
कहीं हो रहे हो वे परेशान
क्या कुत्ते की जायेगी जान
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
मैं क्या समझूँ क्या समझूँतभी कान में आई आवाज़ ‘अबे साले’
टाइम पास करता है क्यों पैग लगा के
भागता है यहाँ से या मैं तुझको समझूँअब अंकल क्यों डांटता है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
कहीं बूढ़े का बेटा तो नहीं
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
कुत्ते का मालिक तो नहीं
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
अमीर बूढा अगवा हुआ है
धर गाड़ी में लिया गया है
खतरे में हो बूढ़े की जान
हो न जाए बकरा कुर्बान
हो सकता है घड़ी भी हो
थाने जाऊं रिपोर्ट करूँ
खाएं खुद ही फंस जाऊं
हलचल पड़ोस में हो रही है
आवाज़ जोर से आ रही है
बुद्धि काम नहीं कर रही है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
छड़ी से कुत्ता भगाया है
टकरा कर ऐनक आया है
कहीं हो रहे हो वे परेशान
क्या कुत्ते की जायेगी जान
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
अंकल मुझे क्यों डांटता है
क्या बूढ़े का कोई बेटा है
कुत्ते का मालिक तो नहीं
मैं क्या समझूँ क्या समझूँरास्ते में एक छड़ी पड़ी है
पास ही एक ऐनक पड़ी है
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
मैं क्या समझूँ क्या समझूँ
There’s a lonely stick lying on the road…
There’s a pair of glasses right beside it…
Tell me, boss —
what am I supposed to think?
What am I supposed to think?A stick on the street,
glasses on the side,
some mystery vibe —
and here I am, high on life (and maybe something else)…
What am I supposed to think?Maybe some old rich uncle was kidnapped,
stuffed into a fancy car,
and these are his last known belongings!
Maybe his life is in danger…
maybe he’s the sacrificial goat tonight…
What am I supposed to think??There’s a stick here,
there are glasses here…
the old man is missing…
the car is missing…
my brain is missing…
What am I supposed to think?Maybe there was a watch too,
but someone passing by already stole it!
I’ve seen these things on TV —
Should I file a police report?
Should I mind my own business?
Should I run? Should I hide?
What if I get trapped?!
Bro tell me —
WHAT am I supposed to think?The neighbour’s lane is making some noise,
voices are shouting from somewhere,
my brain has gone on strike —
full confusion, no solution —
What am I supposed to think??A stick…
some glasses…
maybe they chased a dog with the stick,
the dog hit the glasses,
the glasses hit the ground,
the ground hit my brain…
and now I’m hitting panic mode!
What if they’re looking for the dog?
What if the dog is in danger?
What if I am in danger?
What am I supposed to think!Suddenly a voice blasts in my ear —
“Oi idiot! Stop wasting time and GET LOST!”Arre… why is uncle scolding me?
Is he the kidnapped old man’s son?
Is he the owner of the dog?
Is he the villain?
Is he drunker than me?
Bro…
seriously…
WHAT am I supposed to think?A stick on the road…
glasses on the side…
a shouting uncle…
danger of a goat sacrifice…
a missing dog…
a missing brain…
this city… this night… this confusion…Tell me, world —
WHAT AM I SUPPOSED TO THINK?
WHAT AM I SUPPOSED TO THINK??