आ चल भूरी पूंछ हिला लें मुझ पर चर्बी चढ़ गयी है
आंटी चैरिटी में दूध पिलाकर मूड रोमांटिक कर गयी है
तेरे प्यार का सिग्नल डॉगी मैं भली भांति समझ गयी हूँ
नाश्ते में सूखी ब्रैड ठूंस कर मैं तुझसे मिलने आ गयी हूँबॉडी बिल्डर डॉगी हूँ मैं सब सलाम मुझे करते हैं
आवारा की तो बात ही क्या अजी पालतू भी डरते हैं
तुझ पर दिल आया है मेरा मोहित मुझे तू कर गयी हैतेरे प्यार का सिग्नल डॉगी मैं भली भांति समझ गयी हूँ
नाश्ते में सूखी ब्रैड ठूंस कर मैं तुझसे मिलने आ गयी हूँ
आ चल भूरी पूंछ हिला लें मुझ पर चर्बी चढ़ गयी है
आंटी चैरिटी में दूध पिलाकर मूड रोमांटिक कर गयी हैमैं कमसिन काली कसूटी चितकबरी चितवन मेरी
सबने लार टपकाई मैंने तेरे लिए सबसे नज़रें फेरी
ज़रा दूध क्या पीलूँ मैं भी भाग भाग मैं थक गयी हूँ
सूखी ब्रैड ठूंसकर देख मैं तुझसे मिलने आ गयी हूँआ चल भूरी पूंछ हिला लें मुझ पर चर्बी चढ़ गयी है
आंटी चैरिटी में दूध पिलाकर मूड रोमांटिक कर गयी है
तेरे प्यार का सिग्नल डॉगी मैं भली भांति समझ गयी हूँ
नाश्ते में सूखी ब्रैड ठूंस कर मैं तुझसे मिलने आ गयी हूँमैं दौडूँ तू मेरे पीछे आ मैं टोहूँ तुझे चल कहीं छुप जा
यहाँ देखते हैं लोग सभी चल घने पेड़ के पीछे आ
हिंदी फिल्मों के जैसे मैं रूठ जाऊं तू चल मुझे मना
फूल खिलेंगे गुलशन गुलशन गंध नाक में भर गयी हैआ चल भूरी पूंछ हिला लें मुझ पर चर्बी चढ़ गयी है
आंटी चैरिटी में दूध पिलाकर मूड रोमांटिक कर गयी है
तेरे प्यार का सिग्नल डॉगी मैं भली भांति समझ गयी हूँ
नाश्ते में सूखी ब्रैड ठूंस कर मैं तुझसे मिलने आ गयी हूँअपनी बला उतार कर आंटी चढ़ा हमारे सर गयी है
चैरिटी में दूध पिलाकर वो हमें रोमांटिक कर गयी है