काटो तो ऐसे लहू बूँद भी न निकले
बाँटो अगर तो सब तार तार कर दो
शोर इतना उठाओ मेरे झूठ का
सच सच न रहे इतना प्रचार कर दोदिल के बाज़ार में सबको बेच डालो
कहानियां बनाओ नयी मेरी सुनो
सुनाओ लोगों को रात दिन
झूठ को सच बना दो
बस प्रचार कर दोइतना प्रचार कर दो
झूठ ही सच लगने लगे
इतना प्रचार कर दो
झूठ कायनात लगने लगेबाज़ी ए खेल में सब लुटा डालो
दर्द को पैरों तले रौंद दो
आंखों को बस झूठ दिखाओ
जादू साकार कर दो
बस प्रचार कर दोसपने बेचो हकीकत छुपाओ
हर दिल पर अपना ब्रांड लिखाओ
आवाज़ बुलंद कर चीखो
माने कोई न माने
बस प्रचार कर दोइतना प्रचार कर दो
झूठ दिलों में बसने लगे
इतना प्रचार कर दो
सच पैरों पर गिरने लगेकाटो तो ऐसे लहू बूँद भी न निकले
बाँटो अगर तो सब तार तार कर दो
शोर इतना उठाओ मेरे झूठ का
सच सच न रहे इतना प्रचार कर दो